ताजा खबरें | सात पीएम मित्र पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी गई, राज्यों से 17 पीपीआर प्राप्त हुईं : सरकार
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. सरकार ने बताया कि वर्ष 2027-28 तक 4,445 करोड़ रुपए के परिव्यय से 7 पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी गई है और इस संबंध में राज्य सरकारों से अब तक 17 परियोजनाओं के लिए प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) प्राप्त हुई हैं।
नयी दिल्ली, 30 मार्च सरकार ने बताया कि वर्ष 2027-28 तक 4,445 करोड़ रुपए के परिव्यय से 7 पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी गई है और इस संबंध में राज्य सरकारों से अब तक 17 परियोजनाओं के लिए प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) प्राप्त हुई हैं।
लोकसभा में वस्त्र राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने पी रवींद्रनाथ के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। सदस्य ने पूछा था कि मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान पार्कों यानी पीएम मित्र पार्क की स्थापना के प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति क्या है।
मंत्री ने बताया, ‘‘सरकार ने वर्ष 2027-28 तक 4,445 करोड़ रुपए के परिव्यय से ग्रीन फील्ड/ब्राउनफील्ड क्षेत्रों में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 7 पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी है।’’
दर्शना जरदोश ने बताया कि राज्य सरकारों से प्राप्त प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) के आधार पर पीएम मित्र पार्कों के लिए स्थानों के चयन का कार्य परियोजना अनुमोदन समिति द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए राज्य सरकारों से अब तक 17 प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) प्राप्त हुई हैं।
इनमें मध्य प्रदेश से चार, कर्नाटक से दो, आंध्र प्रदेश से एक, राजस्थान से एक, ओडिशा से एक, गुजरात से एक, तेलंगाना से एक, पंजाब से एक, छत्तीसगढ़ से एक, उत्तर प्रदेश से एक, बिहार से एक, तमिलनाडु से एक तथा महाराष्ट्र से एक प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)