Rajasthan: राजस्थान में अवैध वसूली करते परिवहन निरीक्षक समेत सात लोग गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को अलवर के शाहजहांपुर में परिवहन विभाग के कर संग्रहण केन्द्र पर संयुक्त रूप से छापेमारी करके परिवहन निरीक्षक, उसके दो दलाल सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जयपुर, 10 अप्रैल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को अलवर के शाहजहांपुर में परिवहन विभाग के कर संग्रहण केन्द्र पर संयुक्त रूप से छापेमारी करके परिवहन निरीक्षक, उसके दो दलाल सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा और अलवर की टीम ने गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से अवैध रूप से वसूल की गई लाखों रुपये की राशि बरामद की. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी को शाहजंहापुर नाके पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली किये जाने की सूचना पर अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि दलों ने परिवहन निरीक्षक रविन्द्र सिंह भाटी, उसके दलाल रविन्द्र सिंह चौहान, लीलाराम और गजेन्द्र सिंह सहित सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रविवार की अलसुबह चेकपोस्ट पर निजी व्यक्ति गजेन्द्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि परिवहन नरिक्षक रविन्द्र सिंह भाटी और अन्य से अवैध वसूली के 84 हजार रुपये बरामद किये गये. इसी क्रम में चेकपोस्ट के पास बनी केबिन में मौजूद दलाल रविनद्र सिंह चौहान के कब्जे से अवैध रूप से वसूली गई राशि दो लाख छह हजार रुपये बरामद किये गये. यह भी पढ़ें : Goa: जंगल में मिला विदेशी नागरिक का क्षत-विक्षत शव, संदिग्ध मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि दलाल रविन्द्र सिंह चौहान के गांव चौबारा स्थित उनके घर के बेडरूम की तलाशी लेने पर अलमारी से करीब 8.85 लाख रुपये और परिवहन विभाग के अवैध वसूली संबंधित दस्तावेज बरामद हुए. उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. आरोपियों के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Share Now

\