तेलंगाना में Omicron के सात नए मामले, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 394 नए मामले
कोविड-19 महामारी (Photo Credits: pixabay)

हैदराबाद/अहमदाबाद/चंडीगढ़/श्रीनगर, 28 दिसंबर: तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आने के साथ राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 62 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम सफलता हासिल करते हुए 100 फीसदी पात्र लाभार्थियों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी है.

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि ओमीक्रोन के 62 मामलों में से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,81,072 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के 3,459 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6,73,589 लोग अब तक बीमारी से स्वस्थ हुए हैं.

बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,024 हो गई. वहीं, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 394 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,29,957 हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 59 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए और अब तक गुजरात में कोविड से कुल 8,18,422 लोग उबर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,115 हो गई. राज्य में 1,420 मरीज उपचाराधीन हैं.

उधर, हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 7,72,844 हो गई जबकि एक मरीज की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 10,063 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में ऐसे 14 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से सात मरीज ठीक हो चुके हैं.

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,40,924 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड से 3,35,103 लोग उबर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,525 हो गई. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 1,296 मरीज उपचाराधीन हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)