पुडुचेरी, नौ अगस्त पुडुचेरी में कोरोना वायरस से चार महिलाओं समेत सात और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 87 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि मरने वाले सभी पांच मरीजों की उम्र 38-80 वर्ष के बीच थी और उनमें से कई मरीजों की मौत गंभीर निमोनिया से हुई।
यह भी पढ़े | अग्रिम रणनीति बनाकर किया जा सकता है COVID-19 पर प्रभावी नियंत्रण: CM योगी आदित्यनाथ.
पुडुचेरी और यनम क्षेत्र के अस्पतालों में तीन पुरुष रोगियों की मौत हो गई, जबकि दो महिला रोगियों की आईजीजीएमसी और दो अन्य की कराईकल के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,382 हो गई है।
फिलहाल 2,094 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 712 मरीज पुडुचेरी और यनम क्षेत्रों में अपने घर पर पृथक-वास में हैं।
राज्य में अब तक कुल 3201 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 131 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 958 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 264 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित होने की दर 27.5 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)