देश की खबरें | पंजाब में उफनती नदी में वाहन के बहने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत

होशियारपुर, 11 अगस्त पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक वाहन के बह जाने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता हो गए।

पंजाब और अन्य इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के दस सदस्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने एसबीएस नगर के मेहरोवाल जा रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि मेहरोवाल के निकट वाहन उफनती नदी में बह गया।

उन्होंने कहा कि कई स्थानीय व्यक्तियों ने वाहन में सवार एक व्यक्ति को किसी तरह बचा लिया और जैजों में सरकारी चिकित्सालय ले गए।

पुलिस उपाधीक्षक जागीर सिंह ने कहा कि दो महिलाओं समेत सात व्यक्तियों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि तीन लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)