हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हंगामा करने के मामले में सात भाजपा विधायकों को नोटिस मिला : जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 28 फरवरी को बजट पारित होने से पहले हंगामा करने के आरोप में भाजपा के सात विधायकों को नोटिस मिले हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Jairam Thakur | Credit- ANI

शिमला, 5 मार्च : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 28 फरवरी को बजट पारित होने से पहले हंगामा करने के आरोप में भाजपा के सात विधायकों को नोटिस मिले हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस बात की पुष्टि की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों को नोटिस भेजे गए हैं और मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है. उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने विधायकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है. यह भी पढ़ें : Kolkata : कोलकाता में भारत की पहली Underwater Metro रेल का उद्घाटन करेंगे पीएम – वीडियो

पठानिया ने मंगलवार को ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘कुछ सदस्यों से (हंगामे पर) नोटिस मिले हैं और मैंने भी स्वत: संज्ञान लिया है. मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है.’’

Share Now

\