जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 9,900 के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और इस दौरान कोटक बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

मुंबई, दो जून वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और इस दौरान कोटक बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स सपाट खुला, लेकिन जल्द ही 309.68 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 33,613.20 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | भारत-चीन सीमा विवाद: US में विदेश मामलों की हाउस कमिटी के चेयरमैन Eliot Engel ने कहा, चीन की आक्रामकता चिंताजनक.

इसी तरह एनएसई निफ्टी 98.10 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 9,924.25 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की बढ़त कोटक बैंक में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक में भी तेजी रही।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.

दूसरी ओर एलएंडटी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 879.42 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 9,826.15 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 1,575.46 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\