Sensex Update: सेंसेक्स में 696 अंक का और उछाल, निफ्टी 17,750 अंक के पार
बजट से उत्साहित शेयर बाजारों में तेजी का दौर बुधवार को भी जारी रहा और मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 696 अंक उछलकर फिर 59,500 अंक के स्तर को लांघ गया. बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली होने से सेंसेक्स को मजबूती मिली.
मुंबई, 2 फरवरी : बजट से उत्साहित शेयर बाजारों में तेजी का दौर बुधवार को भी जारी रहा और मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 696 अंक उछलकर फिर 59,500 अंक के स्तर को लांघ गया. बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली होने से सेंसेक्स को मजबूती मिली. इसके अलावा अनकूल वैश्विक संकेतों ने भी बाजार को तेजी देने का काम किया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 695.76 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 203.15 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,780.00 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इंडसइंड बैंक सर्वाधिक फायदे में रही जिसके शेयर पांच प्रतिशत तक उछल गए. बजाज फिनसर्व, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के भी शेयरों में अच्छी तेजी रही. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी और एलएंडटी के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 21 के शेयर लाभ में रहे जबकि नौ में घाटा उठाना पड़ा. यह भी पढ़ें : Sensex Update: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 17,650 के पार
जानकारों का कहना है कि वर्ष 2022-23 के लिए मंगलवार को पेश बजट में ढांचागत विकास के लिए आवंटन बढ़ाने से आर्थिक पुनरुद्धार को तेजी मिलने की उम्मीद है. इससे बाजार को बल मिल रहा है. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा. वहीं चीन, हांगकांग एवं दक्षिण कोरिया के बाजार चंद्र नव वर्ष के मौके पर बंद रहे. यूरोप के बाजारों में दोपहर के सत्र में तेजी का दौर देखने को मिला. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 89.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 21.79 करोड़ रुपये की निकासी की.