जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक का उछाल, निफ्टी 11,150 के करीब

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त देखने को मिली।

मुंबई, 28 सितंबर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त देखने को मिली।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 326.57 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 37,715.23 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के लिए भेजी जाएंगी CAPF की 300 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला.

दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 96.05 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 11,146.30 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।

यह भी पढ़े | Bada Business ‘Retail Ka Mahakumbh’ 2020 Live Streaming: विश्व के सबसे बड़े वेबिनार में डॉ विवेक बिंद्रा देंगे कोरोना काल में बिजनेस बढ़ाने का मंत्र, यहां देखें लाइव.

दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 835.06 अंक या 2.28 प्रतिशत बढ़कर 37,388.66 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 244.70 अंक या 2.26 प्रतिशत बढ़कर 11,050.25 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,080.21 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कारोबारियों के मुताबिक ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी के साथ शुरुआत हुई। हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार दोपहर के सौदों के दौरान बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई लाल रंग में था।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा के मुताबिक एक अप्रैल को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के नतीजों पर बाजार की कड़ी नजर होगी।

इसके अलावा कारोबारियों की नजर ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर भी होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\