जरुरी जानकारी | वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 558 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,300 अंक पर पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और शेयरों में लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 558 अंक उछल गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 11,300 अंक पर पहुंच गया।
मुंबई, 28 जुलाई वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और शेयरों में लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 558 अंक उछल गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 11,300 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई में कारोबार की शुरुआत 38,000 अंक के ऊपर से हुई। गतिविधियां बढ़ने से सेंसेक्स 38,555 अंक से ऊपर निकल गया था। अंतत: यह 558.22 अंक यानी 1.47 प्रतिशत बढ़कर 38,492.95 अंक पर बंद हुआ।
व्यापक आधार वाला निफ्टी 168.75 अंक यानी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 11,300.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 30 में से केवल पांच शेयर नुकसान में रहे।
लाभ में रहे शेयरों में टीसीएस, कोटक महिन्द्रा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, इंडसइंड बैंक और बजाज आटो प्रमुख हैं।
वहीं इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी नुकसान में बंद हुये।
अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी रहने से एशियाई बाजारों में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई।
विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 74.84 रुपये पर स्थिर रहा।
तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल 0.07 प्रतिशत गिरकर 43.87 डालर प्रति बैरल पर रहा।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड- 19 संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 33,000 से आगे निकल चुकी है। देश में सोमवार को एक ही दिन में करीब 48,000 नये मामले सामने आये। वहीं दुनियाभर के देशों में इस महामारी से 1.64 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)