जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 304 अंक उछला, निफ्टी 11,700 के ऊपर निकला

मुंबई, सात अक्टूबर बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 304 अंक का उछाल आया। बाजार में अच्छी स्थिति रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस में तेजी के साथ शेयर बाजार में मजबूती आयी।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 39,878.95 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out At Petrol Pump in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी आग, 3 लोग घायल.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 11,738.85 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एनएसई निफ्टी 76.45 यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,738.85 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी को दूसरा झटका, उषा विद्यार्थी एलजेपी में शामिल.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टाइटन रही। इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज ऑटो, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और सन फार्मा शामिल हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘सुबह के कारोबार में बाजार तेजी से संभला और पूरे दिन तेजी बनी रही। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार में मजबूती आयी।’’

रिजर्व बैंक की नवगठित एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हुई। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीमेंट और कुछ औषधि कंपनियों में सतत लिवाली देखी गयी।

कारोबारियों के अनुसार घरेलू निवेशकों को जल्दी ही एक नए राजकोषीय पैकेज की घोषणा की उम्मीद है। इससे भी बाजार धारणा को बल मिला।

इस बीच, वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन में हांगकांग, दक्षिण कोरिया में सोल और जापान में तोक्यो बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का शंघाई बाजार अवकाश के कारण बंद था।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

उधर, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.33 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)