सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरा, 223 अंक चढ़ा, आईटी शेयर फिसले

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के दौरान 784 अंक ऊपर-नीचे हुआ। अंत में यह 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई, 16 अप्रैल कोविड-19 की वजह से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के उम्मीद से कमजोर परिणाम के बावजूद बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 223 अंक चढ़ गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स टूटा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के दौरान 784 अंक ऊपर-नीचे हुआ। अंत में यह 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.50 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,992.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत के लाभ में रहा। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.52 प्रतिशत, टाइटन 3.87 प्रतिशत, एलएंडटी 3.65 प्रतिशत, एसबीआई 3.46 प्रतिशत और सनफार्मा 3.37 प्रतिशत के लाभ में रहा।

वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक का शेयर 3.97 प्रतिशत टूट गया। टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में रहे।

आईटी कंपनी विप्रो का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घट गया है। कंपनी का तिमाही नतीजा बुधवार को आया। इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 महामारी की वजह से चालू तिमाही के लिए अपनी आमदनी का कोई अनुमान नहीं दिया है। इससे आईटी कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे।

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा रुपये में गिरावट की वजह से बाजार का लाभ सीमित रहा।

अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 43 पैसे टूटकर अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 76.87 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार आज अधिक सतर्क था। विप्रो की आमदनी पर टिप्पणी से आईटी शेयरों में गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के परिणाम से तस्वीर अधिक स्पष्ट हो सकेगी कि इस महामारी का आईटी क्षेत्र पर क्या प्रभाव हुआ है।’’

आनंद राठी के प्रमुख इक्विटी शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार नरम खुले। कोरोना वायरस की वजह से धारणा प्रभावित हुई। राठी ने कहा कि दोपहर के कारोबार में बाजार में कुछ तेजी आई क्योंकि कारोबारियों और निवेशकों ने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली की।

सोलंकी ने कहा कि आईटी क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा। विप्रो के नतीजों के बाद कंपनी की टिप्पणी कोविड-19 के प्रभाव को लेकर स्थिति को स्पष्ट करने में बहुत सफल नहीं रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.71 प्रतिशत तक का लाभ रहा।

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12,380 हो गया है। वैश्विक स्तर पर इस महामारी से अब तक 1.37 लाख लोगों की जान गई है और 20 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा। हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Swami Vivekananda Jayanti 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती! युवाओं के लिए प्रेरणा और संकल्प का महापर्व, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\