जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रभावी जीडीपी आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का फिर से रुझान बढ़ने से घरेलू शेयर बाजारों के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को अपने अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।
मुंबई, एक मार्च प्रभावी जीडीपी आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का फिर से रुझान बढ़ने से घरेलू शेयर बाजारों के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को अपने अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।
दोपहर के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,139.04 अंकों की तगड़ी छलांग लगाते हुए 73,639.34 अंक तक पहुंच गया। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्च स्तर है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 335.85 अंक उछलकर 22,318.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील ने सर्वाधिक पांच प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की। जेएसडब्ल्यू स्टील भी करीब चार प्रतिशत की बढ़त पर रहा। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में भी तेजी रही।
शेयर बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने के आंकड़े की प्रमुख भूमिका रही। बृहस्पतिवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि दर्शाता है।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)