जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक गिरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के गिरावट में रहने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक नीचे आ गया।

मुंबई, 22 अक्टूबर वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के गिरावट में रहने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक नीचे आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 279.13 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,428.18 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 80.05 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 11,857.60 अंक पर था।

यह भी पढ़े | How To Cast Vote Using EVM-VVPAT: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन से अपना वोट कैसे डालें?.

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट में थी। इसके साथ ही एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे शेयर भी गिरावट में थे।

वहीं दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त में थे।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या.

पिछले सत्र में, सेंसेक्स 162.94 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 40,707.31 अंक पर था। एनएसई का निफ्टी 40.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 11,937.65 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजारों के के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,108.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक मोर्चे पर एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में थे।

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में शेयर बाजार रात में गिरकर बंद हुए।

इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\