जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 134 अंक गिरा, बैंक, वित्तीय शेयरों में नरमी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को सेंसेक्स 134 अंक लुढ़क गया।

मुंबई, 18 सितंबर मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को सेंसेक्स 134 अंक लुढ़क गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ कारोबार के दौरान 564.69 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 134.03 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 38,845.82 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 11.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत फिसलकर 11,504.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचडीएफसी बैंक में सर्वाधिक दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और टाटा स्टील में भी गिरावट रही।

यह भी पढ़े | मोदी सरकार से हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा तो CM अमरिंदर सिंह ने बताया नाटक, बोले- बहुत देर से उठाया गया छोटा कदम.

इनके इतर भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और पावरग्रिड के शेयरों में तेजी रही।

कारोबारियों के अनुसार, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट तथा विदेशी निवेशकों की बिकवाली से शुरुआत सकारात्मक होने के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 249.82 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

इस बीच चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में चल रहे थे।

कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 43.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी मुद्रा बाजार में, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\