सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी 16,800 के पार
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ा।
मुंबई, 30 अगस्त: वैश्विक बाजारों (global markets) से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी (HDFC) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ा.इस दौरान सेंसेक्स 56,527.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 376.65 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 56,501.37 पर था. यह भी पढे: Janmashtami 2021: जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर दिल्ली के बिरला मंदिर में लोगों ने की पूजा, देखें तस्वीरें
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 100.95 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 16,806.15 पर पहुंच गया.सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील (TATA Steal) , एमएंडएम, मारुति (Maruti), एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.दूसरी ओर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली.
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 175.62 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 56,124.72 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 68.30 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 16,705.20 पर बंद हुआ.शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 778.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 72.96 डॉलर प्रति बैरल पर था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)