कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने से सेंसेक्स 242 अंक टूटा, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे फिसला

कारोबारियों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

मुंबई, सात मई देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच बिकवाली का जोर रहने से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 242 अंक टूट गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,200 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,362.87 अंक के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 242.37 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 31,443.38 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 71.85 अंक या 0.78 प्रतिशत टूटकर 9,199.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर में सबसे अधिक 4.54 प्रतिशत की गिरावट रही। एनटीपीसी, कोटक बैंक, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो के शेयर भी नुकसान में रहे। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में 2.26 प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेंसेक्स के नुकसान में इन दो शेयरों का सबसे अधिक हिस्सा रहा।

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के पांच शेयरों इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा में 6.58 प्रतिशत तक का लाभ रहा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘मिलेजुले रुख के बीच बाजार नुकसान में रहा। बाजार के सकल रुख के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों के शेयरों में गिरावट आई। हालांकि, कुछ विशेष शेयरों में निवेशकों ने लिवाली की।’’

उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी तथा राहत पैकेज के इंतजार में निवेशकों की बेचैनी बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

इस बीच, जीएसके ने एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में अपनी 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 25,480 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह भारतीय शेयर बाजारों में सबसे बड़े सौदों में से है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.53 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 मामलों की संख्या 52,952 पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से 1,783 लोगों की जान जा चुकी है।

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की संख्या 37.55 लाख पर पहुंच गई है। दुनियाभर में अब तक यह महामारी 2.63 लाख लोगों की जान ले चुकी है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

‘बुद्ध पूर्णिमा’ के मौके पर आज फॉरेक्स बाजार बंद रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

List of Mayors of Mumbai: मुंबई के मेयरों की अब तक की पूरी लिस्ट, जानें 4 साल बाद अब किसे मिलेगी यह कुर्सी

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\