देश की खबरें | नयी दिल्ली जिले में वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही मिलेंगी मनोचिकित्सकों, डॉक्टरों की सेवाएं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर कोविड-19 महामारी के दौरान नयी दिल्ली जिले के वरिष्ठ नागरिकों को अब घर पर ही मनोचिकित्सकों, डॉक्टरों, कानूनी विशेषज्ञों की सेवाएं तथा प्रशासनिक मदद मिलेगी। इस उद्देश्य के लिये प्रशासन एक विशेष केंद्र स्थापित कर रहा है।

नोडल अधिकारी, डॉ. नितिन शाक्य ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य नयी दिल्ली जिले में करीब 60,000 वरिष्ठ नागरिकों को समग्र सहयोग उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है.

शाक्य ने कहा कि ‘हसगुल्ला’ हेल्पलाइन शुरू की जा रही है, जिसके जरिये मेडिकल सहायता, मनोचिकित्सकीय परामर्श, प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और शतरंज एवं कैरम जैसे खेलों की सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

इस पहल के तहत नयी दिल्ली जिले में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और अन्य संगठनों के साथ समन्वय कर करीब 500 हसगुल्ला क्लब स्थापित किये जाने की योजना है।

यह भी पढ़े | Gas Leak Suspected, Foul Smell in Mumbai: मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग,विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक की खबर, लोगों ने ट्वीट कर की शिकायत.

इन क्लबों में वरिष्ठ नागरिकों को प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

शाक्य ने यह भी बताया कि पहला हसगुल्ला क्लब नारायणा इलाके में स्थापित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करने के लिये आरडब्ल्यूए के सहयोग से व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रहे हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)