देश की खबरें | कोरोना से लड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ : पूनियां
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'दूरदर्शी विचार' बताते हुए कहा कि इसके तहत उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक पैकेज की घोषणा की जो देश के देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद के 10 प्रतिशत के बराबर है।
जयपुर, नौ जुलाई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'दूरदर्शी विचार' बताते हुए कहा कि इसके तहत उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक पैकेज की घोषणा की जो देश के देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद के 10 प्रतिशत के बराबर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें पीपीई किट सहित तमाम उत्पादों का यहाँ निर्माण होने लगा है।
यह भी पढ़े | यूपी में कल रात से फिर लागू होगा सख्त लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पूनियां ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी संकट से लड़ने के लिए लघु व कुटीर (एमएसएमई) उद्योगों के लिए 16 योजनाएं लागू की। वहीं गरीबों, दलितों, वंचितों, श्रमिकों और व्यापारियों के लिए कई क्रान्तिकारी एवं लोककल्याणकारी कदम उठाए।
पूनियां ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना में अग्रिम किश्त किसानों के खाते में जमा की गई जिसमें राजस्थान में 60 लाख 89,626 किसानों को 1200 करोड़ रूपये की राशि दी गई। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 65,027 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध करवायी। इसी तरह राजस्थान में उज्जवला योजना के तहत तीन महीने में 652.77 करोड़ रुपये व वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन में 4685 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की गई।
भाजपा नेता ने कहा कि ‘वन नेशन-वन राशन’ योजना भारत की खाद्यान्न व वितरण प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी, जिससे प्रवासी मजदूरों व गरीबों को लाभ मिलेगा।
पूनियां ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीब जनता, जरूरतमंदों एवं प्रवासियों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध करवा रही है वहीं राज्य सरकार बीपीएल, एनएफएसए के अन्तर्गत दिये जाने वाले राशन का एक रूपये किलो, दो रूपये किलो के दर से पैसा वसूल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आग्रह है कि जनता से प्रति किलो लिया जाने वाला पैसा ना लिया जाये, जिससे की राजस्थान की जनता को इस कोरोना महामारी में राहत मिल सके।
पूनियां ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अन्तर्गत योजनाओं के प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन की गतिविधियों के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में किया है। समिति में सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, विधायक अनिता भदे व महेन्द्र बोहरा सदस्य हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)