जरुरी जानकारी | पीएलआई योजना के तहत इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली 42 कंपनियों का चयन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाले उद्योग से जुड़ी 52 कंपनियों ने पीएलआई योजना के तहत 5,858 करोड़ रुपये के निवेश प्रतिबद्धता के साथ आवेदन जमा किए थे।
इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाले उद्योग से जुड़ी 52 कंपनियों ने पीएलआई योजना के तहत 5,858 करोड़ रुपये के निवेश प्रतिबद्धता के साथ आवेदन जमा किए थे।
यह योजना 2021-22 से 2028-29 तक सात साल की अवधि में लागू की जाएगी। इस पर 6,238 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जिसे मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सभी आवेदनों के मूल्यांकन के बाद 4,614 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश वाले 42 आवेदकों को पीएलआई योजना के तहत लाभार्थी के रूप में अस्थायी तौर पर चुना गया है।"
मंत्रालय के अनुसार 3,898 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ 26 एयर कंडीशनर उत्पादन कंपनियों और 716 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के लिए 16 एलईडी लाइट्स उत्पादक कंपनियों को चुना गया है।
भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रस्ताव रखने वाले छह आवेदकों को मंजूरी के लिए अपने आवेदन जमा करने की सलाह दी गई है। वही चार आवेदकों के प्रस्ताव को समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की समिति (सीओई) के पास भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)