जम्मू, एक दिसम्बर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के दूसरे चरण में मंगलवार को शुरुआती कुछ घंटों में 23 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। पूर्वाह्र 11 बजे तक कश्मीर संभाग में 15.64 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 32.54 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और चुनाव के इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में 280 सीट हैं जिनमें से दूसरे चरण में 43 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें से 25 कश्मीर में और 18 जम्मू संभाग में हैं।
यह भी पढ़े | Farmers Agitation: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर.
केन्द्र शासित प्रदेश में 83 सरपंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है, जिसके लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसके अलावा 331 पंच पदों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 700 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार हुए जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए 28 नवम्बर को पहले चरण का मतदान हुआ था। आठ चरणों में होने वाले डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)