जरुरी जानकारी | सेबी 12 दिसंबर को बिशाल ग्रुप, एनवीडी सोलर की 13 संपत्तियों की नीलामी करेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) निवेशकों से गैरकानूनी तरीके से जुटाई की राशि की वसूली के लिए 12 दिसंबर को बिशाल ग्रुप ऑप कंपनीज और एनवीडी सोलर की 13 संपत्तियों की नीलामी करेगा।

नयी दिल्ली, नौ नवंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) निवेशकों से गैरकानूनी तरीके से जुटाई की राशि की वसूली के लिए 12 दिसंबर को बिशाल ग्रुप ऑप कंपनीज और एनवीडी सोलर की 13 संपत्तियों की नीलामी करेगा।

सेबी द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, संपत्तियों की नीलामी 17 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

नोटिस के अनुसार, इन 13 संपत्तियों में से आठ बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज (बिशाल आबासन इंडिया लिमिटेड, बिशाल डिस्टिलर्स लिमिटेड, बिशाल एग्री-बायो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बिशाल हॉर्टीकल्चर एंड एनीमल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड) और पांच संपत्तियां एनवीडी सोलर की हैं।

पश्चिम बंगाल में स्थित इन संपत्तियों में भूखंड और फ्लैट शामिल हैं।

सेबी ने कंपनियों एवं उनके प्रवर्तकों और निदेशकों के खिलाफ वसूली कार्यवाही में संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए कहा कि नीलामी 12 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को ई-नीलामी सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\