नयी दिल्ली, 18 जुलाई बाजार नियामक सेबी ने बीएसई, सीडीएसएल, एनएसडीएल और केफिनटेक के साथ मिलकर 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025' में प्रतिभूति बाजार हैकाथॉन शुरू किया है।
सेबी ने एक बयान में कहा कि इस हैकाथॉन का मकसद प्रतिभूति बाजार में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए डिजिटल-प्रथम समाधान विकसित करने को लेकर भारत के प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाना है।
हैकाथॉन का विषय ''प्रतिभूति बाजार में नवाचार और तकनीक-उन्मुख समाधानों को बढ़ावा देना है।’’
प्रतिभागियों को ऐसे उपकरण बनाने होंगे, जो खुदरा निवेशकों को सशक्त बनाएं और पूंजी बाजारों में पारदर्शिता, दक्षता, अनुपालन और पहुंच को बढ़ाएं।
बयान में कहा गया कि प्रतिभागियों को प्रौद्योगिकी और नये नजरिये का इस्तेमाल करके ऐसे समाधान विकसित करने होंगे, जो विशेष रूप से धोखाधड़ी की रोकथाम, खुदरा निवेशकों की शिक्षा को बढ़ाने, बॉन्ड बाजारों में नकदी की स्थिति बेहतर बनाने और अनुपालन निगरानी जैसी किसी भी समस्या से संबंधित हों।
हैकाथॉन प्रतिभागियों को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में अपने नये समाधानों का प्रदर्शन करने और नकद पुरस्कार जीतने का अवसर भी मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY