जरुरी जानकारी | सेबी ने बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एनवीडी सोलर की संपत्तियों के लिए नीलामी की तारीख बढ़ायी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज और एनवीडी सोलर की 13 संपत्तियों की नीलामी की तिथि 21 दिसंबर तक बढ़ा दी।

नयी दिल्ली, छह दिसंबर पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज और एनवीडी सोलर की 13 संपत्तियों की नीलामी की तिथि 21 दिसंबर तक बढ़ा दी।

इन कंपनियों ने निवेशकों से गलत तरीके से धन जुटाया था। उसकी वसूली के लिये यह नीलामी की जा रही है।

इससे पहले नीलामी 12 दिसंबर को होनी थी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा, ‘‘संपत्तियों में रुचि रखने वाले बोलीदाताओं ने बयाना राशि जमा करने के लिए और समय मांगा है...इसको देखते हुए बोली जमा करने और नीलामी की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है।’’

नियामक ने कहा कि बोली जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गयी है। जबकि नीलामी 21 दिसंबर को होगी। नीलामी ऑनलाइन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।

सेबी ने पिछले महीने नीलामी नोटिस में कहा था कि इन संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य 17 करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है।

तेरह संपत्तियों में से आठ बिशाल समूह की कंपनियों से संबंधित हैं और पांच एनवीडी सोलर से जुड़ी हैं। इन संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में जमीन और फ्लैट शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\