BBC Documentary: बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन का मकसद ‘अव्यवस्था’’ पैदा करना था, अनुशासनहीनता सहन नहीं- कुलपति सिंह

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह ने कहा है कि कुछ छात्र संगठनों द्वारा ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के विवादास्पद वृत्तचित्र को दिखाने का मकसद विश्वविद्यालय परिसर में ‘अव्यवस्था’’ पैदा करना था. उन्होंने कहा कि परिसर में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

BBC

नयी दिल्ली, 22 फरवरी : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह ने कहा है कि कुछ छात्र संगठनों द्वारा ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के विवादास्पद वृत्तचित्र को दिखाने का मकसद विश्वविद्यालय परिसर में ‘अव्यवस्था’’ पैदा करना था. उन्होंने कहा कि परिसर में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह भी पढ़ें : कांग्रेस सरकार के ‘रिपीट’ होने पर कल्याणकारी योजनाएं और मजबूत होंगी: गहलोत

सिंह ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-’ से कहा कि डीयू के बुनियादी ढांचे का कायाकल्प शीर्ष प्राथमिकता में है और नये पाठ्यक्रम पेश करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीयू विदेशी संस्थानों के साथ सहयोग के लिए तैयार है.

Share Now

\