खेल की खबरें | भारत और इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच के अंतिम दिन का स्कोर

ब्रिस्टल, 19 जून भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच यहां खेले गये एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड पहली पारी : नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित

भारत पहली पारी : 231 रन

भारत दूसरी पारी

स्मृति मंधाना का स्किवर बो ब्रंट 08

शेफाली वर्मा का ब्रंट बो एक्लेस्टोन 63

दीप्ति शर्मा बो एक्लेस्टोन 54

पूनम राउत बो एक्लेस्टोन बो स्किवर 39

मिताली राज बो एक्लेस्टोन 04

हरमनप्रीत कौर का जोन्स बो एक्लेस्टोन 08

पूजा वस्त्राकर बो नाइट 12

स्नेह राणा नाबाद 80

शिखा पांडे का जोन्स बो स्किवर 18

तानिया भाटिया नाबाद 44

अतिरिक्त : 14

कुल : 121 ओवर में आठ विकेट पर 344 रन

विकेट पतन : 1-29, 2-99, 3-171, 4-175, 5-175, 6-189, 7-199, 8-240

गेंदबाजी :

कैथरीन ब्रंट 21-5-49-1

आन्या श्रबसोल 13-2-52-0

सोफी एक्लेस्टोन 38-10-118-4

केट क्रास 15-6-43-0

हीथर नाइट 15-2-41-1

नैट स्किवर 16-9-21-2

जार्जिया एल्विस 3-1-8-0

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)