Jharkhand Road Accident: झारखंड के हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में वैज्ञानिक की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले में गौरियाकर्मा स्थित बिरसा कृषि अनुसंधान केंद्र के 57 वर्षीय वैज्ञानिक की बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (Photo: PTI)

हजारीबाग (झारखंड), दो अगस्त: झारखंड के हजारीबाग जिले में गौरियाकर्मा स्थित बिरसा कृषि अनुसंधान केंद्र के 57 वर्षीय वैज्ञानिक की बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन चोथे ने बताया कि वैज्ञानिक श्याम बहादुर सिंह अपनी कार से गिरीदिश जा रहे थे कि तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर दाऊजीनगर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार एक छोटे नदी पुल से नीचे गिर गई. यह भी पढ़ें: Video: तेलंगाना के बोडलाडा गांव में पलटी स्कूल बस, सभी छात्र सुरक्षित

एसपी ने बताया कि सिंह ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल से टक्कर होने के बाद गाड़ी पुल से नीचे गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पदमा थाना प्रभारी एस.बी. सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे.

एसपी ने बताया कि टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई, जिसे चोटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि सिंह और घायल महिला दोनों को तुरंत हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने वैज्ञानिक को मृत घोषित कर दिया.

घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\