'Har Ghar Tiranga' Campaign: 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत ठाणे जिले में 17 लाख तिरंगे फहराने की योजना
केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों के ऊपर फहराने के लिए कुल 17 लाख तिरंगे वितरित किए जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ठाणे, 6 अगस्त : केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों के ऊपर फहराने के लिए कुल 17 लाख तिरंगे वितरित किए जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 'हर घर तिरंगा' अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है, जो भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मद्देनजर मनाया जा रहा है.
जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ''ठाणे की सीमा में कुल 3,92,478 घर और 13 लाख निजी व सरकारी भवन हैं. इन संपत्तियों पर 17 लाख झंडे फहराने की योजना है.'' उन्होंने कहा कि उत्सव के मद्देनजर जिले में 21 गतिविधियों की योजना बनाई गई है. यह भी पढ़ें : Telangana: सरकारी अस्पतालों में सामान्य प्रसव के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
ठाणे जिला परिषद (जेडपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपाली सतपुते ने बताया, घरों पर तिरंगा फहराने का महत्व बताने के लिए 7,500 विद्यार्थियों को 'तिरंगा स्वयंसेवक' और 80,000 विद्यार्थियों को 'तिरंगा राजदूत' के रूप में नियुक्त किया गया है.