देश की खबरें | सौराष्ट्र प्रो लीग का आयोजन सात से 20 जून तक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने सोमवार को कहा कि उसकी टी20 लीग सात से 20 जून तक खेली जाएगी।

नयी दिल्ली, 26 मई सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने सोमवार को कहा कि उसकी टी20 लीग सात से 20 जून तक खेली जाएगी।

सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग (एसपीटीएल) में पांच टीमें होंगी और इसमें 20 मैच होंगे।

एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘ सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) का यह टूर्नामेंट हमारे क्षेत्र में  खेल को पेशेवर स्तर बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सौराष्ट्र प्रो टी-20 लीग में सौराष्ट्र और कच्छ तथा अन्य क्षेत्रों के शीर्ष स्तरीय और उभरती हुई प्रतिभाएं भाग लेंगी। इससे युवा और उभरते क्रिकेटरों को सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा।’’

एससीए इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों को कोच मुहैया करायेगा। इसके लिए  खिलाड़ियों का ड्राफ्ट मंगलवार को होगा।

एससीए के बयान के मुताबिक, ‘‘ड्राफ्ट के लिए हमारे पास तीन श्रेणियों में लगभग 125 खिलाड़ियों का पूल है।’’

सौराष्ट्र से पहले मुंबई और मध्य प्रदेश ने भी जून महीने में अपनी टी20 लीग आयोजित करने की घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\