खेल की खबरें | पुजारा के लचर प्रदर्शन के बावजूद सौराष्ट्र जीत की ओर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सौराष्ट्र के स्पिनर युवराजसिंह डोडिया और पार्थ भुत की शानदार गेंदबाजी से महाराष्ट्र टीम शनिवार को यहां 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन स्टंप तक 104 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही है।
सोलापुर (महाराष्ट्र), तीन फरवरी सौराष्ट्र के स्पिनर युवराजसिंह डोडिया और पार्थ भुत की शानदार गेंदबाजी से महाराष्ट्र टीम शनिवार को यहां 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन स्टंप तक 104 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही है।
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैच में दूसरी बार विफल रहे। उनके शून्य पर आउट होने के बावजूद सौराष्ट्र ने पुछल्ले बल्लेबाज चिराग जानी (43) और कप्तान जयदेव उनादकट (45) के बीच 93 रन की साझेदारी से महाराष्ट्र के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। सौराष्ट्र ने 69 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे लेकिन इन दोनों की बदौलत 164 रन तक पहुंच गयी।
सौराष्ट्र का पूरा शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया जिसमें महाराष्ट्र के बायें हाथ के स्पिनर हितेश वालुंज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 70 रन देकर आठ विकेट चटकाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहले दिन भी उन्होंने 93 रन देकर छह विकेट झटके थे जिससे मैच में 14 विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ करने में सफल रहे।
दूसरे दिन स्टंप तक महाराष्ट्र का शीर्ष क्रम पवेलियन लौट चुका है। सिद्धार्थ म्हात्रे 11 और तरणजीत सिंह ढिल्लों छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
महाराष्ट्र के लिए तीसरे दिन 100 से ज्यादा रन बनाना काफी मुश्किल काम होगा।
सौराष्ट्र के डोडिया ने 38 रन देकर और भुत ने 24 रन देकर दो विकेट झटके।
जमशेदपुर में मणिपुर के पहली पारी में 170 रन के जवाब में झारखंड ने उत्कर्ष सिंह के 116 तथा सौरभ तिवारी के नाबाद 105 रन और अनुकूल रॉय के नाबाद 97 रन से स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 473 रन बना लिये।
जयपुर में राजस्थान के पहली पारी में 432 रन बनाने के बाद विदर्भ ने यश राठौड़ के नाबाद 68 रन से स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 140 रन बनाये।
रोहतक में पहली पारी में 108 रन बनाने वाली सेना ने स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 78 रन बना लिये। हरियाणा की पहली पारी 103 रन पर सिमटी जिससे सेना ने पहली पारी की बढ़त हासिल की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)