बुडापेस्ट, 18 अगस्त तोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गुणेश्वरन और मनिका बत्रा ने यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट 2021 टूर्नामेंट में अपनी अपनी स्पर्धाओं के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
गुणेश्वरन ने पुरूष एकल के शुरूआती दौर में फ्रांस के कैन अकुजू को 3-1 से शिकस्त दी और अब उनका सामना इटली के नियागोल स्टोयानोव से होगा।
वहीं मनिका ने महिला एकल के शुरूआती दौर में जर्मनी की सबिना विंटर को 3-2 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी, जहां वह इटली की जार्जिया पिकोलिन के सामने होंगी।
अन्य भारतीयों में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर भी पुरूष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गये।
हरमीत ने हंगरी के कसाबा एंड्रास को 3-2 से और मानव ने बेलारूस के पावेल प्लतानोव को 3-0 से शिकस्त दी।
हरमीत अगले दौर में जर्मनी के डांग कियू से जबकि मानव रूस के किरल स्काचोव के सामने होंगे।
भारत की महिला खिलाड़ियों में अर्चना कामत और श्रीजा अकुला भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। अर्चना रूस की मारिया टेलाकोवा से और श्रीजा स्लोवाकिया की बारबोरा ब्लाजोवा से भिड़ेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)