सनोफी, जीएसके ने कोरोना वायरस के लिये टीका तैयार करने को लेकर हाथ मिलाया
जमात

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दवा बनाने वाली कंपनियों सनोफी और जीएसके ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका विकिसत करने के लिये गठजोड़ किया है।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिये टीका तैयार करने को लेकर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इस टीके के विकास के लिये दोनों कंपनियों के पास उपलब्ध अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा। इससे मौजूदा महामारी से निपटने में मदद मिलेगी।

भागीदारी के तहत फ्रांस की सनोफी अपाना एस-प्रोटीन कोविड-19 एंटीजन देगी। यह ‘रिकम्बीनेंट डीएनए’ प्रौद्योगिकी पर आधारित है।

इस प्रौद्योगिकी के आधार पर सनोफी ने अमेरिका में रिक्मबीनेंट एन्फ्लुएंजा’ उत्पाद तैयार किया।

वहीं लंदन की जीएसके ने संक्रमण से बचाव में उपयोगी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकी (एड्ज्यूवेंट टेक्नोलॉजी) उपलब्ध कराएगी।

दोनों कंपनियों की पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण 2020 की दूसरी छमाही में करने की योजना है। अगर यह सफल होता है तो नियामकीय मंजूरी के आधार पर उपलब्धता के लिये 2021 की दूसरी छमाही तक इसके विकास को पूरा करने की योजना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)