विदेश की खबरें | संघाई पुलिस ने वीडियो गेम उद्योगपति की मृत्यु के सिलसिले में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. लिन क्वी (39) की क्रिसमस के दिन अस्पताल में मृत्य हो गयी थी। उनकी कंपनी युजू गेम्स कोरपोरेशन ने यह जानकारी दी थी। इस कंपनी को युजू इंटरएक्टिव नाम से भी जाना जाता है।

लिन क्वी (39) की क्रिसमस के दिन अस्पताल में मृत्य हो गयी थी। उनकी कंपनी युजू गेम्स कोरपोरेशन ने यह जानकारी दी थी। इस कंपनी को युजू इंटरएक्टिव नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि 39 वर्षीय एक सहकर्मी को हिरासत में लिया गया है। उसकी बस जू उपनाम से पहचान की गयी है।

बयान के अनुसार लिन को 17 दिसंबर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था और जांच में उन्हें जहर दिये जाने की आशंका सामने आयी थी।

पुलिस ने इससे अधिक नहीं बताया है।

इस बीच कारोबारी पत्रिका कैक्सिन ने औद्योगिक सूत्रों के हवाले से बताया कि संदिग्ध युजू के फिल्म संभाग में काम करता था।

हुरून रिपोर्ट के अनुसार लिन चीन के सबसे धनी उद्यमियों में 870 वें नंबर पर थे और उनके पास 6.8 अरब डॉलर की संपत्ति थी ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\