जरुरी जानकारी | सैमसंग ने 5जी स्मार्टफोन की वृद्धि में उद्योग जगत को पीछे छोड़ाः कंपनी अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्मार्टफोन विनिर्माता सैमसंग ने सोमवार को कहा कि 5जी स्मार्टफोन पर केंद्रित उसकी वृद्धि रणनीति के नतीजे अच्छे रहे हैं और इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने उद्योग जगत को पीछे छोड़ दिया है।

नयी दिल्ली, 27 मई स्मार्टफोन विनिर्माता सैमसंग ने सोमवार को कहा कि 5जी स्मार्टफोन पर केंद्रित उसकी वृद्धि रणनीति के नतीजे अच्छे रहे हैं और इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने उद्योग जगत को पीछे छोड़ दिया है।

सैमसंग इंडिया के एमएक्स प्रभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि समूचे मोबाइल फोन उद्योग की वृद्धि के लिए 5जी पर ध्यान केंद्रित करना अहम है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मार्च तिमाही में हम 5जी के अंशदान के मामले में उद्योग की वृद्धि से आगे बढ़ रहे हैं। इसने हमें 5जी स्मार्टफोन खंड में 26.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर एक बना दिया है।’’

पुलन ने कहा कि भारतीय बाजार में 20,000-30,000 रुपये का खंड स्मार्टफोन श्रेणी में सबसे तेजी से बढ़ने वाला हिस्सा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ55 5जी भारतीय बाजार में पेश किया जिसे भारत को ध्यान में रखते हुए भारत में ही बनाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\