काहिरा, 17 अक्टूबर भारत के समीर ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप की जूनियर पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीता।
सोनीपत के समीर ने पदक मुकाबले में 23 हिट लगाए और चीन के वैंग शिवेन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। शिवेन ने 25 हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता। ल्यू येंगपैन ने कांस्य पदक जीता। पदक मुकाबलों में चीन के तीन खिलाड़ी और समीर पहुंचे थे।
समीर क्वालीफिकेशन में 573 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे थे और फिर रैंकिंग दौर में उन्होंने यैंगपैन को पछाड़कर पदक दौर में जगह बनाई।
इस बीच टीम के उनके साथी उदयवीर सिद्धू ने भी रैंकिंग मुकाबले में जगह बनाई लेकिन चौथे स्थान पर रहते हुए बाहर हो गए। वह क्वालीफिकेशन में 569 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे थे।
तीन अन्य भारतीय जतिन (567 अंक के साथ 10वें), आदर्श सिंह (565 अंक के साथ 13वें) और हर्षवर्धन यादव (562 अंक के साथ 16वें) क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।
महिला एयर पिस्टल टीम ने मंगलवार को होने वाले स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई। इशा सिंह, शिखा नरवाल और वर्षा सिंह की तिकड़ी पहले क्वालीफिकेशन चरण में 855 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फिर दूसरे चरण में 576 अंक के साथ चीन की वैंग सियू, झाओ नैन और शेन यियाओ के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए खिताबी दौर में जगह बनाई।
मिश्रित टीम की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी जब मेहुली घोष और अर्जुन बबूता की जोड़ी 630.0 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए मात्र 0.3 अंक से पदक दौर में जगह बनाने से चूक गई। इलावेनिल वलारिवान और किरण अंकुश जाधव 627.5 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)