मुंबई, तीन मई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी के मामले में आरोपी अनुज थापन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि फंदा लगाने से उसकी मौत हुई, क्योंकि उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं और दम घुटने की बात सामने आई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गोलीबारी की घटना के लिए हथियार और गोलियां मुहैया कराने के आरोपी थापन को 26 अप्रैल को उसके सहयोगी सोनू बिश्नोई के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को क्रॉफोर्ड मार्केट में स्थित आयुक्तालय परिसर में अपराध शाखा की इमारत में बने हवालात में उसका शव मिला था।
पुलिस के अनुसार, उसने हवालात के शौचालय में कथित तौर पर चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “भायखला में सरकारी जेजे अस्पताल में बृहस्पतिवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट के अनुसार गर्दन पर चोट के निशान पाए गए और दम घुटने के संकेत मिले हैं। ये सभी इस बात की पुष्टि करते हैं फंदा लगाने से उसकी मौत हुई।”
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों ने अपनी राय सुरक्षित रख ली है, जबकि मृतक के विसरा, ऊतक और अन्य नमूनों को फोरेंसिक व रासायनिक विश्लेषण तथा अंगों को ‘हिस्टोपैथोलॉजी’ के लिए संरक्षित किया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, “हवालात के सीसीटीवी के फुटेज में थापन अकेले शौचालय में जाता दिख रहा है। यह आत्महत्या का स्पष्ट मामला है।”
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना के सिलसिले में थापन, सोनू बिश्नोई, शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)