विदेश की खबरें | गार्डियन के सहयोगी अखबार द ऑब्जर्वर को टॉर्टोइस मीडिया को बेचे जाने की पुष्टि
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लंदन, 18 दिसंबर ब्रिटेन के गार्डियन अखबार के मालिक ने पुष्टि की है कि उसने दुनिया के सबसे पुराने रविवारी अखबार ‘ऑब्जर्वर’ को टॉर्टोइज मीडिया को बेच दिया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अखबार को कितने में बेचा गया है।

गार्डियन मीडिया समूह (जीएमजी) का स्वामित्व रखने वाले स्कॉट ट्रस्ट ने बुधवार को एक बयान में कहा कि टॉर्टोइज मीडिया नकदी और शेयरों के संयोजन के माध्यम से ऑब्जर्वर को खरीद रहा है।

ऑब्जर्वर की स्थापना 1791 में हुई थी और यह 1993 में गार्डियन मीडिया समूह का हिस्सा बना था। इस अखबार को ब्रिटेन के मीडिया परिदृश्य में उदार मूल्यों का पैरोकार माना जाता है।

टॉर्टोइस की स्थापना 2019 में लंदन टाइम्स के पूर्व संपादक और बीबीसी में समाचार निदेशक जेम्स हार्डिंग और लंदन में पूर्व अमेरिकी राजदूत मैथ्यू बारज़ुन ने की थी।

करार के तहत टॉर्टोइस ने जीएमजी के साथ पांच साल का वाणिज्यिक समझौता किया है। इसके तहत वह मुद्रण और वितरण सेवाओं के साथ-साथ गार्डियन के माध्यम से विपणन के लिए भुगतान करेगा। स्कॉट ट्रस्ट न्यास टॉर्टोइस मीडिया में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी भी लेगा और 2.5 करोड़ पौंड के निवेश के हिस्से के रूप में टॉर्टोइस मीडिया में 50 लाख पौंड (63 लाख अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगा।

स्कॉट ट्रस्ट के अध्यक्ष ओले जैकब सुंडे ने बताया, ‘‘यह सौदा ऑब्जर्वर के लिए नए निवेश और विचारों को सुनिश्चित करता है। यह करार इस अखबार को नए पाठकों तक ले जाएगा और समाज में उदार पत्रकारिता की हमारी भूमिका को आगे बढ़ाएगा।’’

इसी के साथ लूसी रॉक को ऑब्जर्वर के मुद्रण संस्करण का संपादक नियुक्त किया गया है। वह पिछले 100 साल में अखबार के इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। ऑब्जर्वर को डिजिटल ब्रांड बनाने की अवधि में वह डिजिटल संपादक के साथ मिलकर काम करेंगी और प्रधान संपादक रॉक हार्डिंग को रिपोर्ट करेंगी।

प्रस्तावित बिक्री का गार्डियन मीडिया समूह के पत्रकारों ने विरोध किया था और इस महीने की शुरुआत में 48 घंटे की हड़ताल की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)