नयी दिल्ली, एक जुलाई देश में जून के महीने के दौरान आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने (अनलॉक-1) का काम जारी रहा। इसके चलते मारुति, टोयोटा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की बिक्री में मई के मुकाबले सुधार देखा गया लेकिन यह सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से भी नीचे रही।
विभिन्न कंपनियों ने बुधवार को अपने जून के बिक्री आंकड़े जारी किए।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जून में कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 वाहन रह गई। जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने 1,24,708 वाहन बेचे थे।
जून में कंपनी की घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही। ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई था।
जबकि मई महीने में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 13,888 वाहन थी।
जून में कंपनी का निर्यात भी 56.4 प्रतिशत घटकर 4,289 इकाई रहा।
मारुति के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ यदि ग्राहकों की तरफ से देखा जाए तो कार की जानकारी लेने, बुकिंग करने को लेकर हम सामान्य स्तर के 80-85 प्रतिशत करीब पहुंच गए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)