जरुरी जानकारी | सेल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,305.59 करोड़ रुपये, उत्पादन बढ़कर 48 लाख टन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,305.59 करोड़ रुपये रहा।

नयी दिल्ली, 10 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,305.59 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 329.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 26,642.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,858.19 करोड़ रुपये हो गई।

खर्च 27,768.52 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 27,200.79 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार में मूल्य प्राप्ति में गिरावट के बावजूद कंपनी के बिक्री बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों का वित्त प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। हम कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के प्रयासों के अलावा क्षमता उपयोग, मूल्य संवर्धन और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

समीक्षाधीन तिमाही में सेल का कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई-सितंबर में 48 लाख टन रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 43 लाख टन रहा। बिक्री सालाना आधार पर 42.1 लाख टन से बढ़कर 47.7 लाख टन हो गई।

इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली सेल दो करोड़ टन से अधिक की वार्षिक स्थापित क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माण कंपनियों में से एक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\