Yesterday GT vs RR IPL 2025 Match Result: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर दर्ज की अपनी चौथी, साई सुदर्शन ने खेली धमाकेदार पारी

शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (24 रन देकर तीन विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटन्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की.

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

अहमदाबाद, नौ अप्रैल: शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (24 रन देकर तीन विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटन्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. गुजरात टाइटन्स इस जीत से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.

यह भी पढें: Most Runs & Wicket In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप की रेस में पूरन और साई सुदर्शन सबसे ऊपर, नूर अहमद के पास पर्पल कैप बरक़रार, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

साई सुदर्शन की 53 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से गुजरात टाइटन्स छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही. साई सुदर्शन का यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और तीसरा अर्धशतक है. गुजरात टाइटन्स के लिए जोस बटलर और एम शाहरूख खान ने 36-36 रन जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. शिमरोन हेटमायर (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें हेटमायर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए.

गुजरात टाइटन्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन की पारी का अंत किया जो आक्रामक होकर खेल रहे थे. उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

साई किशोर ने 2.2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक एक विकेट प्राप्त किया. राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (06) और नीतिश राणा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए. पर सैमसन और पराग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके और विकेट गंवा बैठे.

फिर हेटमायर ने चार चौके और तीन छ्क्के जड़ित 32 गेंद की पारी खेली, पर उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल (02) के जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर गेंद पर सस्ते में आउट होने के बाद सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्कोर की नींव रखी.

महीश तीक्ष्णा (54 रन देकर दो विकेट) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर को पगबाधा आउट कर इस भागीदारी का अंत किया.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन तभी शाहरूख खान (20 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने तुषार देशपांडे और फिर तीक्ष्णा पर शानदार शॉट्स जड़कर रन गति बढ़ाई. शाहरूख ने 14वें ओवर में तीक्ष्णा पर लगातार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके जमाए लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार हो गए.

शेरफाने रदरफोर्ड ने आते ही पहली ही गेंद पर लांग ऑन में गगनचुंबी छक्का जड़कर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया। लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

सुदर्शन को 81 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए. देशपांडे ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए. राशिद खान ने चार गेंद में एक चौके और एक छक्के से 12 रन का योगदान दिया. राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 24 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

cricinfo espncricinfo Fazalhaq Farooqi gr vs rr gt rr gt v rr gt versus rr GT Vs RR gt vs rr final GT vs RR Scorecard gt vsrr gtvsrr gujarat rajasthan Gujarat Titans Gujarat Titans Vs Rajasthan Royals Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match Scorecard gujarat titans vs rajasthan royals players gujarat titans vs rajasthan royals standings gujarat titans vs rajasthan royals timeline gujarat versus rajasthan Gujarat vs Rajasthan IPL IPL 2025 ipl gt vs rr ipl news Prasidh Krishna Rajasthan Royals rajasthan royals vs gujarat titans match scorecard re vs gt royals vs titans rr gt rr v gt rr versus gt rr vs gt 2025 rrvs gt Sai Sudharsan Sanju Samson Shubham Dubey Titans vs Royals where to watch gujarat titans vs rajasthan royals yesterday gt vs rr yesterday gt vs rr match yesterday gt vs rr match result yesterday gt vs rr match winner yesterday gt vs rr who win yesterday gt vs rr who won the match yesterday ipl gt vs rr yesterday ipl match gt vs rr yesterday ipl match gt vs rr score yesterday ipl match highlights yesterday ipl match winner yesterday match gt versus rr yesterday match result yesterday match winner yesterday who won the match इंडियन प्रीमियर लीग कल का मैच कौन जीता कल का मैच दिखाइए कल का मैच रिजल्ट कल का मैच स्कोर कल का मैच हाईलाइट खेल आईपीएल लीड राजस्थान गुजरात टाइटंस गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स टाटा आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स साई सुदर्शन

\