कोयंबटूर, 23 फरवरी तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने रणजी ट्राफी में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां पांच विकेट चटकाकर गत चैम्पियन सौराष्ट्र को क्वार्टरफाइनल के पहले दिन पहली पारी में 183 रन पर समेटने में मदद की।
27 वर्षीय साई किशोर ने 43 विकेट झटक लिये हैं जिससे वह इस सत्र में टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये।
इसके जवाब में तमिलनाडु ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 23 रन बना लिये हैं।
मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और तुरंत ही उसे केविन जिवरजानी (शून्य) के संदीप वारियर का शिकार बनने के बाद करारा झटका लगा।
सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (83 रन) और शेल्डन जैक्सन (22 रन) ने 47 रन जोड़े ही थे कि साई किशोर ने जैक्सन को पवेलियन भेज दिया।
सौराष्ट्र के इस सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (02) इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और अजीत राम की गेंद पर आउट हुए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 61 रन हो गया।
देसाई और अर्पित वसावडा (25 रन) मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन मेजबान टीम ने सुनिश्चित किया कि प्रतिद्वंद्वी टीम कोई लंबी साझेदारी नहीं निभा सके और अजीत राम ने वसावडा को पगबाधा आउट किया।
सौराष्ट्र के लिए फिर कोई भागीदारी नहीं बन सकी।
साई किशोर ने धर्मेंद्रसिंह जडेजा (शून्य), चिराग जानी (शून्य), कप्तान जयदेव उनादकट (01) और युवराज सिंह डोडिया (शून्य) को आउट कर सौराष्ट्र को 183 रन पर समेट दिया। प्रेरक मांकड 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
साई किशोर के अलावा अजीत राम ने तीन और संदीप वारियर ने दो विकेट हासिल किये।
तमिलनाडु ने उतरते ही नौ रन के स्कोर पर विमल खुमार (05) का विकेट गंवा दिया जिन्हें चिराग जानी ने आउट किया।
साई किशोर रात्रि प्रहरी के तौर पर उतरे और दिन के बचे हुए छह ओवर खेलने के बाद तमिलनाडु का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है। एन जगदीशन 12 और किशोर छह रन बनाकर खेल रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)