Paris Diamond League: ओलंपिक की तैयारी के लिए पेरिस डायमंड लीग में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के सामने होंगे अविनाश साबले और किशोर जेना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के शीर्ष स्टीपलचेस एथलीट अविनाश साबले और भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना रविवार को एक दिवसीय डायमंड लीग के पेरिस चरण में अपनी ओलंपिक तैयारियों को बेहतर करने की उम्मीद करेंगे।
पेरिस, छह जुलाई: भारत के शीर्ष स्टीपलचेस एथलीट अविनाश साबले और भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना रविवार को एक दिवसीय डायमंड लीग के पेरिस चरण में अपनी ओलंपिक तैयारियों को बेहतर करने की उम्मीद करेंगे. यह भी पढें: Neeraj Chopra's Mother Offers Churma to PM Modi: PM मोदी को देशी घी और शक्कर से बना चूरमा खिलाएंगी नीरज चोपड़ा की मां, प्रधानमंत्री ने खुद जताई थी इच्छा
मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले कुछ समय से परेशान कर रही जांघ की समस्या के कारण इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. साबले और जेना दोनों ही फॉर्म में नहीं हैं और उन्होंने ओलंपिक से पहले ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया है. पर अब वे पेरिस की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की कोशिश करेंगे.
ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धायें एक अगस्त से शुरू होंगी। 29 वर्षीय साबले ने अभी तक दो 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है. उन्होंने पोर्टलैंड में 8:21.85 और पंचकुला में 8:31.75 का समय निकाला था जबकि उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 8:11.20 है.
एशियाई खेलों के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, ‘‘मैंने पिछले दो साल में गलतियां की हैं. मैं दो विश्व चैंपियनशिप (2022 और 2023) में पूरी तरह फिट था. लेकिन दोनों में अच्छा नहीं कर सका. मैं सुधार करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक होगा.’’
जेना का भी अब तक का सत्र खराब रहा है. उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 76.31 मीटर और फेडरेशन कप में 75.49 मीटर के थ्रो लगाये. उन्होंने राष्ट्रीय अंतर प्रांतीय चैंपियनशिप में 80.84 मीटर से कांस्य पदक जीता था. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 87.54 मीटर है जो उन्होंने 2023 एशियाड में रजत पदक जीतकर हासिल किया था.
जेना ने खुलासा किया था कि वह भुवनेश्वर में फेडरेशन कप (15-19 मई) के बाद बायें टखने में दर्द से जूझ रहे थे. उन्होंने पिछले हफ्ते पंचकुला में कहा था, ‘‘दर्द कम हो गया है और अब लगभग ठीक है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)