SA20 2025: एसए20 में पार्ल रॉयल्स ने मुंबई केपटाउन को छह विकेट से हराया, ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने खेली 83 रन की शानदार पारी

उदीयमान सितारे लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने शानदार अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से पार्ल रॉयल्स ने एसए 20 लीग के मैच में मुंबई केपटाउन को छह विकेट से मात दी.

Lhuan-dre Pretorius (Photo: @paarlroyals)

पार्ल, 16 जनवरी: उदीयमान सितारे लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने शानदार अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से पार्ल रॉयल्स ने एसए 20 लीग के मैच में मुंबई केपटाउन को छह विकेट से मात दी. 18 वर्ष के प्रिटोरियस ने 52 गेंद में 83 रन की पारी में तीन छक्के और आठ चौके लगाये. इसी मैदान पर पदार्पण मैच में उन्होंने 97 रन बनाये थे. मुंबई इंडियंस केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन बनाये थे. प्रिटोरियस को पारी में दो जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.

यह भी पढें: Pakistan vs West Indies Test Stats: टेस्ट में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

वह एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान की शानदार फील्डिंग पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले एमआई केपटाउन ने रासी वान डेर डुसेन के 64 गेंद में नाबाद 91 रन की मदद से मजबूत स्कोर बनाय.

रीजा हेंडरिक्स ने 30 रन का योगदान दिया लेकिन मुजीबुर रहमान ने जैसे ही उन्हें आउट किया, उनकी टीम की लय टूट गई. एमआई केपटाउन इस हार के बावजूद नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Joburg Super Kings vs Pretoria Capitals SA20 2025 Live Streaming: आज जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

SA 20 2025: एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने दर्ज की महत्वपूर्ण जीत, डरबन सुपर जायंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मिली हार

Paarl Royals vs MI Cape Town SA20 2025 Live Streaming: आज पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Durban Super Giants vs Joburg Super Kings SA20 2025 Live Streaming: आज डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\