Alexei Navalny: रूस के विपक्षी नेता नेवलनी ने Instagram पर अपना फोटो डालकर, कहा- सांस ले सकता हूं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ अभिवादन, मैं नेवलनी हूं। मुझे आप (सभी) की बहुत याद आ रही है। अब भी मैं काफी कुछ तो नहीं कर सकता लेकिन कल मैं पूरे दिन खुद से सांस ले पाया। ’’

एलेक्सी नेवलनी ने Instagram पर शेयर की तस्वीर

रूस के विपक्षी नेता नेवलनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,  अभिवादन, मैं नेवलनी हूं. मुझे आप (सभी) की बहुत याद आ रही है. अब भी मैं काफी कुछ तो नहीं कर सकता लेकिन कल मैं पूरे दिन खुद से सांस ले पाया. उन्होंने लिखा,  बिल्कुल अपने आप, बिना किसी बाहरी मदद के, गले में कोई रूकावट भी नहीं है. नेवलनी (44) को रूस में एक घरेलू विमान में बीमार पड़ने के दो दिन बाद चैरिटी अस्पताल में इलाज के लिए 20 अगस्त को बर्लिन ले जाया गया था.

जर्मनी की एक सैन्य प्रयोगशाला ने निष्कर्ष निकाला कि नेवलनी को नोवचोक नामक जहर दिया गया है. यह सोवियत कालीन जहर है जिसका इस्तेमाल पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी पर 2018 में इंगलैंड के सेलिसबरी में किया गया था. सोमवार को जर्मन प्रयोगशाला ने कहा था कि उसके निष्कर्प पर फ्रांस और स्वीडन की प्रयोगशालाओं ने भी मुहर लगायी है.

क्रेमलिन जहरखुरानी के संबंध में जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल और अन्य नेताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर भड़क गया और उसने किसी संलिप्तता से इनकार किया. रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव ने पश्चिमी देशों पर इस घटना को रूस पर नयी पाबंदिया लगाने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\