विदेश की खबरें | रूसी अधिकारियों ने पांच ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उन्होंने बताया कि इन ड्रोन के जरिये तीन प्रांत को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इस बीच, रूस ने डेन्यूब नदी पर स्थित यूक्रेन के बंदरगाह शहर इजमेल पर चौथे दिन हवाई हमले किए। ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि हमले में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और एक व्यक्ति घायल हो गया।

इससे एक दिन पहले रूसी मिसाइल हमले में पूर्वी यूक्रेन के एक शहर के बाजार में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए।

यह हमला ऐसे समय हुआ, जब रूसी बलों के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव की यात्रा पर पहुंचे थे।

मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि एक ड्रोन ने मॉस्को को निशाना बनाया, लेकिन बिना किसी नुकसान के शहर के दक्षिण-पूर्व में उसे नष्ट कर दिया गया।

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली गोलुबेव ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे रोस्तोव के दक्षिणी क्षेत्र में रूसी बलों ने दो और ड्रोन को नष्ट कर दिया जबकि दो अन्य ड्रोन को ब्रायंस्क प्रांत में नष्ट किया गया।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया। यूक्रेन हालांकि ऐसे हमलों से इनकार करता रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)