रोमानिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह घटना तब हुई जब रूस ने यूक्रेन में दानबे नदी के पार असैन्य ढांचों एवं बंदरगाहों को निशाना बनाया।
मंत्रालय ने कहा कि रोमानिया ने अपने हवाई क्षेत्र की निगरानी के लिए एफ-19 जंगी विमानों को तैनात किया है और वह अपने नाटो सहयोगियों को स्थिति की जानकारी देता रहता है।
रोमानियाई अधिकारियों ने दो पूर्वी क्षेत्रों के निवासियों के लिए ‘अलर्ट संदेश’ भी जारी किया है।
रूस ने फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर हमलों की शुरुआत की थी। तब से रोमानिया ने कई बार और हाल में इस साल जुलाई में अपने क्षेत्र में ड्रोन के टुकड़े मिलने की पुष्टि की है।
रोमानियाई रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर रूसी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘‘अनुचित तथा अंतरराष्ट्रीय नियमों के बिलकुल विरुद्ध’’ बताया।
नाटो के निवर्तमान उपमहासचिव तथा रोमानिया के पूर्व शीर्ष राजनयिक मिर्सी ज्योना ने कहा कि इस सैन्य गठबंधन ने भी रूस द्वारा रोमानियाई हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने की निंदा की है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वैसे हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह संकेत मिले कि नाटो में शामिल देशों पर रूस ने जानबूझकर हमला किया लेकिन ये हरकतें गैर जिम्मेदाराना एवं संभावित जोखिम से भरी हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)