विदेश की खबरें | रूस-यूक्रेन युद्ध : 20 लाख लोगों ने देश छोड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूसी सेना से घिरे यूक्रेनी शहरों में मानवीय स्थिति और अधिक विकट हो गई है, जिसमें मारियुपोल भी शामिल है, जहां सड़कों पर हर तरफ शव नजर आ रहे हैं और अभी तक वहां कोई मानवीय मदद नहीं पहुंच पाई है।

रूसी सेना से घिरे यूक्रेनी शहरों में मानवीय स्थिति और अधिक विकट हो गई है, जिसमें मारियुपोल भी शामिल है, जहां सड़कों पर हर तरफ शव नजर आ रहे हैं और अभी तक वहां कोई मानवीय मदद नहीं पहुंच पाई है।

यूक्रेनी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा ‘हवाई रक्षा प्रणाली’ की जरूरत है।

‘प्लैनेट लैब्स पीबीसी’ के उपग्रह से ली गई तस्वीरों में बेलारूस की राजधानी मिंस्क के बाहर ‘माचुलिशची एयर बेस’ पर बेलारूसी और संदिग्ध रूसी हेलीकॉप्टर नजर आ रहे हैं। विश्लेषकों का मानना ​​है कि उपग्रह की तस्वीरों में कीव के उत्तर में दिख रही यह तैनाती संभवत: यूक्रेनी सेना ने रूसी कार्रवाई का मुकाबला करने के लिए की हो।

‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने देखा तबाही का मंजर...

यूक्रेन के मारियुपोल में रूसी हमले से उत्पन्न तबाही का मंजर सड़कों पर पड़ी लाशों से साफ नजर आ रहा है, कई दिन से भूखे लोग अब भोजन की तलाश में दुकानों के ताले तोड़ रहे हैं, प्यास बुझाने के लिए बर्फ पिघलाकर पी रहे हैं। इस रणनीतिक बंदरगाह शहर में रूसी गोलाबारी की आवाज से कांपते हुए हजारों लोगों ने जान बचाने के लिए तहखानों में पनाह ली है।

महिलाओं और बच्चों के बीच तहखाने में तेल के दीपक की रोशनी में रोते हुए गोमा जाना ने कहा, ‘‘ मैं क्यों ना रोऊं ? मुझे मेरा घर वापस चाहिए, मेरी नौकरी वापस चाहिए। मैं लोगों और शहर को लेकर दुखी हूं।’’

मारियुपोल शहर की आबादी करीब 4,30,000 है और रूसी हमले के बाद उत्पन्न स्थितियों से यहां मानवीय संकट गहराता जा रहा है। एक वीडियो में यूक्रेन का एक सैनिक लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करता नजर आ रहा है। सैनिक ने कहा, ‘‘ कृपया एकजुट रहें। घबराने की जरूरत नहीं है। कोई सामान चोरी ना करें। आप यहां एकसाथ ही रहेंगे।’’

कैसा चल रहा है फंसे लोगों को निकालने का अभियान...

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वेरेशचुक ने बताया कि सूमी से करीब पांच हजार लोगों को निकाला गया है। वहीं, रूसी सेना ने कहा कि 723 लोगों को शहर से निकाला गया है और उनकी पहचान ज्यादातर भारतीय नागरिकों के तौर पर हुई है। बाकी चीन, जॉर्डन और ट्यूनीशिया के नागरिक हैं।

वेरेशचुक ने बताया कि मारियुपोल में मंगलवार को भी वहां फंसे लोगों को निकालने की कोशिश नाकाम रही, क्योंकि उन्हें ले जाने वाले यूक्रेनी काफिले के शहर पहुंचने से पहले ही रूसी सेना ने उस पर गोलीबारी कर दी।

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मिशन की अधिकारी नतालिया मुद्रेंको ने रूस पर नागरिकों को ‘‘बंधक’’ बनाने का आरोप लगाया और कहा कि मारियुपोल तथा अन्य शहरों में स्थिति गंभीर है और विश्व नेताओं तथा मानवीय एवं चिकित्सा संगठनों को तत्काल मदद करनी चाहिए।

उन्होंने मंगलवार की दोपहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा कि नागरिकों, ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को ‘‘जाने की अनुमति नहीं है और मानवीय सहायता को वहां पहुंचाने नहीं दिया जा रहा है।’’

वहीं, रूसी सेना ने काफिले पर गोलीबारी से इनकार किया और यूक्रेन पर निकासी प्रयासों को बाधित करने का आरोप लगाया है।

युद्ध की जमीनी स्थिति...

यूक्रेन की आपात सेवाओं ने बताया कि रूसी विमानों ने मंगलवार की रात को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव और कीव के पश्चिमी हिस्से के आसपास के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की और रूसी सेना ने कीव के उपनगरों में भी गोलाबारी तेज कर दी है।

एजेंसी ने बताया कि जितोमिर के पास 25,000 लोगों की आबादी वाले शहर मालिन में बमबारी में दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोग मारे गए और एक कपड़ा कारखाना तथा सात मकान तबाह हो गए। खारकीव के पास चुहूयीव में बमबारी में सात वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई।

यूक्रेनी अधिकारियों ने कीव के उपनगरों बुच, होस्तोमेल, इरपिन, विश्होरोद और बोरोदियांका में भी स्थिति गंभीर होने की जानकारी दी है।

युद्ध में अभी तक कितने लोग मारे गए?

ऐसा माना जाता है कि हजारों लोग मारे गए हैं, जिनमें नागरिक और सैनिक दोनों शामिल हैं। हालांकि, वास्तविक आंकड़ा अभी तक स्पष्ट नहीं है।

‘नेशनल इंटेलिजेंस’ के निदेशक एवरिल हैन्स ने मंगलवार को वाशिंगटन में सांसदों को बताया कि अमेरिका का मानना ​​है कि रूस ने अपने आक्रमण शुरू करने से पहले यूक्रेन की ताकत को कम करके आंका और उसके भी कई लोग हताहत हुए हैं।

यूक्रेन को कितनी सहायता मिली..

पेंटागन का दौरा करने के बाद वाशिंगटन में यूक्रेनी दूतावास के अधिकारी मेजर जनरल बोरिस क्रेमेनेत्स्की ने मंगलवार को बताया कि अतिरिक्त वायु रक्षा क्षमताएं यूक्रेन के लिए पहली प्राथमिकता हैं।

क्रेमेनेत्स्की ने ‘एपी’ को बताया , ‘‘ यह जमीन पर आधारित वायु रक्षा प्रणाली हो सकती है। यह युद्धक विमान हो सकते हैं या जो भी संभव हो..... ।’’

वहीं, पोलैंड ने यूक्रेन की सेना की मदद करने के लिए अमेरिका को अपने सभी एमआईजी-29 लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह प्रस्ताव उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के लिए गंभीर चिंताएं पैदा करता है और यह योजना ‘‘तर्कसंगत नहीं’’ है।

रूस पर प्रतिबंध....

रूस को आर्थिक स्तर पर अलग-थलग करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की और बहुराष्ट्रीय तेल एवं गैस कम्पनी ‘शेल’ ने कहा कि वह अब रूस से तेल और प्राकृतिक गैस नहीं खरीदेगी।

वहीं, मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs NZ 1st ODI 2025 Live Toss Updates: पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, श्रीलंका को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Sri Lanka, 1st ODI Match 2025 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

UP: "मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं", बीजेपी विधायक Nand Kishore Gurjar ने अपनी जान को बताया खतरा, प्रदेश में हर दिन 50 हजार गायों को काटे जाने का किया दावा (Watch Video)

\