इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रात भर कई क्षेत्रों में 39 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए, जिनमें रोस्तोव क्षेत्र में 19 और वोल्गोग्राद क्षेत्र में 13 ड्रोन शामिल हैं।दोनों क्षेत्र यूक्रेन के पूर्व में स्थित है।
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध में लंबी दूरी के ड्रोन हमलों ने वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बनाई हैं। दोनों देशों के बीच संघर्ष चौथे साल में प्रवेश कर चुका है।
दोनों पक्षों द्वारा तेजी से विकसित किये जा रहे घातक ड्रोनों ने युद्ध को नए हथियारों के परीक्षण के मैदान में तब्दील कर दिया है।
यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस द्वारा दागे गये ड्रोनों में से 359 को या तो मार गिराया गया या फिर जाम कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेनी हमले के कारण रूस के तीन हवाई अड्डों से कुछ समय के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गयीं।
उन्होंने बताया कि रात भर क्रीमिया को निशाना बनाकर किये गये हमलों के कारण क्रीमिया ब्रिज को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।
रूस और यूक्रेन ने हमलों में किसी बड़े नुकसान या लोगों के हताहत होने की सूचना नहीं दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY