विदेश की खबरें | रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाके को तीन दिन में तीसरी बार बनाया निशाना, 12 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूक्रेन की बचाव सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुमी क्षेत्र में ‘शहीद’ ड्रोन से किए गए हमले में दो बच्चों सहित 11 घायल हो गए। उन्होंने मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई।
यूक्रेन की बचाव सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुमी क्षेत्र में ‘शहीद’ ड्रोन से किए गए हमले में दो बच्चों सहित 11 घायल हो गए। उन्होंने मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि रूसी ड्रोन ने मंगलवार तड़के लुखीव शहर में एक शैक्षणिक प्रतिष्ठान की डॉर्मेटरी (शयनकक्ष) को निशाना बनाया।
इससे पहले, रविवार को रूस ने उत्तर यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक रिहायशी इलाके में क्लस्टर हथियारों से लैस बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई थी और 84 अन्य घायल हुए थे।
सोमवार को दक्षिणी बंदरगार शहर ओडेसा में रूस के मिसाइल हमले से एक अपार्टमेंट में आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि लगातार जारी हवाई हमले साबित करते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध खत्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
जेलेंस्की ने कहा, “रूस का हर नया हमला केवल पुतिन के वास्तविक इरादों की पुष्टि करता है। वह चाहते हैं कि युद्ध जारी रहे। शांति बहाली में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें रूस को बलपूर्वक न्यायसंगत शांति के लिए मजबूर करना चाहिए।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)