हालांकि यूक्रेन के अधिकारियों ने समूह से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया और इसे रूस के खिलाफ गुस्साए रूसियों का विद्रोह करार दिया।
दोनों पक्षों के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।
यूक्रेन से सटे रूस के बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों से जुड़ा एक समूह दोनों देशों की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर अंदर ग्रेवोरोन शहर में दाखिल हुआ है।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने शहर पर भी तोपों से हमला किया है।
ग्लैडकोव ने कहा कि हमले में तीन लोग घायल हुए हैं और तीन मकान तथा एक प्रशासनिक इमारत क्षतिग्रस्त हुई है।
लेकिन यूक्रेनी सैन्य खुफिया अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि यूक्रेन के लड़ाकों ने यह हमला किया है। इसके बजाय उन्होंने दावा किया कि ग्रेवोरोन में हुई घुसपैठ के लिए वे रूसी नागरिक जिम्मेदार हैं, जो रूस में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।
यूक्रेन के खुफिया अधिकारी एंड्री चेर्नियाक ने कहा कि हमले के पीछे खुद को रूसी स्वयंसेवी कोर और “रूस की स्वतंत्रता” सेना कहने वाले समूहों से जुड़े रूसी नागरिकों का हाथ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY